जिद कुछ कर दिखाने की

जिद कुछ कर दिखाने की

Thursday, March 22, 2012

गोवा विधानसभा चुनाव रिपोर्टिंग

मैंने २३ फरवरी से ३ मार्च के दौरान गोवा विधानसभा चुनाव की रिपोर्टिंग की। इस दौरान
गोवा की सभी ४० विधानसभा सीटों में घूमा। गोवा को समझा, जाना। हम गोवा को जिस
रूप से केवल समुद्र तट और उसकी मौज मस्ती के लिए जानते हैं। हकीकत में वह केवल
पर्यटकों की दृष्टिï का गोवा है। हकीकत में गोवा एक संस्कृति से भरा, जिंदादिल और संस्कारवान
लोगों का प्रदेश है। आम गोवा का आदमी पूरी तरह से भारतीय है। पर यहां कि राजनीति
भारत के दूसरे छोटे राज्यों की तरह ही बेहद भ्रष्टïाचार और घोटाले की राजनीति है। सरकारों
का काम सत्ता में आने पर लूट ही रह गया है। गोवा का आम आदमी चुप रहता है पर वह भ्रष्टï
सरकारों को पसंद भी नहीं करता। देखिए कैसे गोवा ने कांग्रेस की माइनिंग और परिवारवाद
में फंसी सरकार को उखाड़ फेंका। मेरी कुछ चुनिंदा रिपोर्ट यहां प्रस्तुत है










No comments: